राहुल गांधी ने नवादा में किया चुनावी रैली को संबोधित, बोले, “प्रधानमंत्री ने सेना का अपमान किया है”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा युवा नेता राहुल गांधी ने आज राजद के पक्ष में नवादा के हिसुआ में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "प्रधानमंत्री ने सेना का अपमान किया है"

0
402

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रहा था बिहार में दो दिग्गज राजनीतिज्ञों की रैली हुई। जिसमें भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राहुल गांधी शामिल हैं। राहुल गांधी ने आज बिहार के नवादा के हिसुआ विधानसभा में चुनावी रैली को संबोधित किया और प्रधानमंत्री मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा, “जो बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए। उस पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या किया? प्रधानमंत्री मोदी ने सेना का अपमान किया है।” उन्होंने पूछा, “पीएम यह बताइए कि चाइना को हिंदुस्तान से कब बाहर करेंगे? “राहुल ने जनता से यह सवाल किया, ” बताइए नोटबंदी का आपको क्या फायदा हुआ? “उन्होंने यह भी कहा, ” गरीब का पैसा हिंदुस्तान के अमीरों के खातों में भेजा गया। अंबानी और अडानी के लिए नरेंद्र मोदी रास्ता साफ कर रहे हैं। आने वाले समय में हिंदुस्तान के पूंजी पतियों के पास गरीबों के पैसे होंगे।”

इसी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ” पहली कैबिनेट में मेरी कलम 10 लाख नौजवानों को रोजगार देने के लिए चलेगी। ” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में घूसखोरी बड़ी है। बिना घूस की कोई काम नहीं होता है। 15 साल में बिहार में क्या हुआ यह सबको पता है? जिनके पास रोजगार था उनसे भी मोदी नीतीश ने रोजगार छीन लिया। तेजस्वी ने कहा, “नीतीश जी से बिहार संभलने वाला नहीं है। जिसने 15 साल काम नहीं किया, उसे 5 साल क्या देना? उन्होंने यह भी कहा कि नौकरी के लिए फॉर्म भरने के पैसे नहीं लिए जाएंगे, वृद्धा पेंशन 1500 रूपये कर दी जाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा, ” 9 नवंबर को लालू यादव की रिहाई है और 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई है।”

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here