बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारक और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है। मोदी ने सासाराम बिहार विधानसभा चुनाव की पहली रैली को संबोधित करते हुए कहा, “यह लोग कह रहे हैं कि हम सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 को फिर से लागू करेंगे। इतना सब कह कर यह बिहार के लोगों से वोट मांगने की हिम्मत कर रहे हैं। क्या यह बिहार के लोगों का अपमान नहीं है? ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आपvने इन्हें भरोसे के साथ सत्ता सौंपी थी लेकिन उन्होंने इसे कमाई का जरिया बना दिया। जब सत्ता से बेदखल किया गया तो उनके अंदर जहर भर गया। 10 साल तक यूपीए की सरकार में रहते हुए बिहार पर गुस्सा निकाला। यह लोग बिहार की हर योजना को लटकाने और भटकाने वाले हैं। 15 साल तक शासन के दौरान उन्होंने बिहार को जनता को लूटा खसोटा है। ”
आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की कुछ प्रमुख बातें:
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “चुनाव में कुछ लोग भ्रम फैलाने के लिए एक दो चेहरों को बड़ा दिखाने लगते हैं। कुछ लोगों के उभरने की बातें फैलाई जाती है लेकिन इससे बोटिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। बिहार के लोगों ने मन बना लिया है, जिनका इतिहास बिहार को बीमार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास फटकने भी नहीं देंगे। ”
प्रधानमंत्री ने कहा, “वो दिन घर की बिटिया घर से निकलती थी। वह जब तक घर लौट कर ना आए माता-पिता की सांस अटकी रहती थी। वह लोग जिन्होंने एक एक नौकरी को लाखों करोड़ों कमाने का जरिया बनाया। अब वे दोबारा ललचाई नजरों से देख रहे हैं, हमें याद रखना है कि बिहार को मुश्किल में डालने वाले कौन थे? 2014 में केंद्र में सरकार बनने के बाद बिहार को डबल इंजन की ताकत मिली और राज्य में ज्यादा तेजी से काम हुआ।”
Image Source: Tweeted by @BJP4Bihar