भाजपा के कद्दावर नेता एकनाथ खडसे ने छोड़ी भाजपा, शिवसेना सरकार में बनना चाहते हैं मंत्री

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी तथा ओबीसी के बड़े नेता कहे जाने वाले एकनाथ खडसे ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ दिया है। यह बताया जा रहा है अब वे एनसीपी का दामन थाम कर शिवसेना की सरकार में मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। 2016 में राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले एकनाथ खडसे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।

0
363

महाराष्ट्र प्रदेश में शिव सेना, एनसीपी तथा कांग्रेस की सरकार बनने के कारण पार्टी के बहुत सारे नेताओं को यह लगने लगा है कि अब महाराष्ट्र पर केवल महा विकास आघाडी का ही राज होगा। लेकिन शायद भारतीय जनता पार्टी के उन नेताओं को यह नहीं पता है इस समय भारतीय जनता पार्टी ही महाराष्ट्र में सबसे बड़ा दल है। अपनी विचारधारा को छोड़कर सरकार बनाई नहीं जा सकती थी इसीलिए शिवसेना सरकार में बैठी है। इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी के तथा ओबीसी के बड़े नेता एकनाथ खडसे ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी है और अब वे एनसीपी की सदस्यता ले सकते हैं। 2016 में राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले एकनाथ खडसे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। यदि शरद पवार की कृपा एकनाथ खडसे पर होती है तो वे शिवसेना की सरकार में कृषि मंत्री बनाए जा सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार यह भी खबर आ रही है एकनाथ खडसे साथ उनके कुछ विधायक भी पार्टी छोड़ सकते हैं। साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। हालांकि उनकी बेटी रोनी से चुनाव लड़ी थी और हार गई थी वही कटते की बहू रक्षा खडसे ने बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत गई थी। रक्षा खडसे बीजेपी छोड़ेंगे या नहीं यह अभी साफ नहीं हो पाया है। ऐसा नहीं है कि एकनाथ खडसे एकदम पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में चले गए हैं एकनाथ खडसे ने लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी तथा उनके कुछ नेताओं का विरोध किया था।

पार्टी छोड़ने के बाद एकनाथ ने कहा, ” मुझे पार्टी से कोई बैर नहीं है। मैं पार्टी छोड़ना भी नहीं चाहता था। लेकिन मैंने केवल एक व्यक्ति के चलते पार्टी छोड़ी है और उसकी शिकायत मैंने पार्टी के बड़े नेताओं से भी की थी। लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हुई! नाराजगी मुझे देवेंद्र फडणवीस है। मेरे पीछे जानता है मैंने इस्तीफा दे दिया है और मैं एनसीपी में शामिल हो जाऊंगा। 40 साल तक मैंने पार्टी की सेवा की थी।”

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here