बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों का चयन भी कर चुकी हैं और अब सभी दलों की ओर से बिहार की जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र पहले ही जारी कर चुकी है और आज कांग्रेस तथा एलजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने घोषणा पत्र जारी करते हुए नीतीश कुमार के 15 सालों के शासन पर जोरदार हमला बोला तथा समस्याओं के साथ उनके समाधान पर जोर दिया।
एलजीपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना के पार्टी ऑफिस में अपने इस चुनावी डॉक्यूमेंट को लांच किया। इस चुनावी घोषणापत्र का नाम बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट था। चिराग में इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 सालों पर तीखा हमला किया और अपने इस चुनावी डॉक्यूमेंट को अपने पिता रामविलास पासवान को भी समर्पित किया।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी ने अपना बिहार-1st बिहारी-1st विजन डॉक्यूमेंट-2020 आज जारी कर दिया है। इस डॉक्यूमेंट में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, उद्योग, रोजगार, पलायन, कृषि, बाढ़-सूखा, शहरी और ग्रामीण विकास से लेकर कानून व्यवस्था, शासन प्रणाली से pic.twitter.com/TEDW0Is1BG
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) October 21, 2020
अपने चुनावी घोषणापत्र को लॉन्च करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को बनाने में चार लाख बिहारियों की राय ली गई है। इसे बनाने में पिता रामविलास पासवान की भी अहम भूमिका रही। इसमें बिहार की शायद कोई ऐसी समस्या हो, जिस पर चर्चा की गई हो। चिराग पासवान ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में उद्योग धंधों की कमी को लेकर इसके लैंड लॉक होने की बात करते आ रहे हैं। फिर इसी तरह के लेंड लॉक राज्यों पंजाब और हरियाणा में इतना उद्योग विकास कैसे हो गया?
वहीं दूसरी तरफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी करते हुए पार्टी ने इसका नाम बदलाव पत्र 2020 रखा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि 24000 करोड रुपए का जल से नल योजना का घोटाला हमने देखा, बिहार में राइट टू वाटर यानी पानी का अधिकार होगा। बिहार के केजी से पीढ़ी तक बेटियों की शिक्षा मुक्त होगी। इसके अलावा राज बब्बर ने बताया कि अगर कांग्रेस में सत्ता में आएगी तो नौकरी मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने पंद्रह सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख नौकरियों को देने का फैसला भी लिया जाएगा। चुनावी घोषणा पत्र में कहा गया है कि यदि कोई बेटी 12वीं कक्षा में 90% से ज्यादा अंकल आती है तो उसे स्कूटी दी जाएगी।
कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के कुछ प्रमुख बिंदु:
• बिजली के बिल में सौ यूनिट तक 50 फीसदी छूट।
• बेरोजगारों को 1500 रुपये का मासिक भत्ता।
• KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, 12वीं में 90% से ज्यादा नंबर लाने वाली छात्राओं को स्कूटी।
• मैथिली भाषा का पाठ्यक्रम दोबारा शुरू किया जाएगा।
• स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए अलग से कानून, हर प्रखंड क्षेत्र में एम्बुलेंस सेवा की सुविधा।
• हर दलित परिवार को 100 लीटर पानी की टंकी और नल का निर्माण योजना का नाम बाबू जगजीवन राम पेयजल योजना.।
• दलित बेटी को उच्च शिक्षा के लिए 80 फीसदी छात्रवृत्ति, इंदिरा गांधी कन्या विवाह योजना के तहत दलित परिवार की बेटी को 21000 रुपये की मदद।
• इंदिरा वाहिनी के नाम से महिला पुलिस बटालियन, महिला पुलिसकर्मियों को ब्याज मुक्त दोपहिया लोन। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम।
• विधवाओं के लिए एक हजार रुपये की पेंशन योजना।
• अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक पाने वाले को सरकारी नौकरी।
• राजीव गांधी कृषि योजना से सीधे किसान के खाते में पैसा।