कांग्रेस नेता उदित राज ने दिया विवादित बयान, बोले कुंभ मेले में सरकारी 4200 करोड रुपए खर्च करना गलत

कांग्रेस पार्टी के नेता उदित राज ने कुंभ मेले को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सरकार द्वारा 4200 रूपये खर्च किए जाना गलत है। इससे पहले भी उदित राज हिंदू विरोधी बयानों के लिए सुर्खिया बटोर चुके हैं।

0
456

कांग्रेस में बहुत सारे ऐसे नेता हैं जिनकी राजनीति केवल हिंदू विरोधी बयानों पर चलती है। उनमें से एक नेता का नाम है उदित राज। असम में सरकार द्वारा सभी मदरसों पर लिए गए फैसले के बाद उदित राज ने कुंभ मेले को लेकर एक ऐसा बयान दिया जो न केवल विवादित है बल्कि हिंदू विरोधी भी है। उदित राज ने धार्मिक आयोजनों में सरकारी खर्चे पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुंभ मेले में सरकार द्वारा 4200 करोड रुपए खर्च किया जाना गलत है। अब इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी उदित राज और कांग्रेस पर हमलावर हो चुकी है। उदित राज ने गुरुवार को कहा था किसी भी सरकार को न तो किसी धर्म को बढ़ावा देना चाहिए और ना ही उसे नीचा दिखाना चाहिए। उदित राज ने अपनी सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए लिखा,” सरकार द्वारा कोई भी धार्मिक शिक्षाएं अनुष्ठान नहीं किए जाने चाहिए। सरकार का अपना कोई धर्म नहीं होता है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने इलाहाबाद में कुंभ मेले का आयोजन में 4200 करोड़ रुपए खर्च किया है, जो कि गलत है। ” जब यह विवाद ज्यादा बढ़ गया तब उदित राज ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया!

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने उदित राज पर और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ” मित्रों ये है गांधी परिवार की सच्चाई ..
पहले affidavit दे कर SC में कहा था “भगवान श्री राम मात्र काल्पनिक है ..उनका कोई अस्तित्व नहीं” और अब प्रियंका वाड्रा जी का कहना है की कुंभ मेला भी बंद होना चाहिए!!
तभी तो दुनिया कहती है राहुल और प्रियंका “सुविधा-वादी” हिंदू है !!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here