भाजपा सांसद रवि किशन अब उठाएंगे, भोजपुरी सिनेमा की अश्लीलता का मुद्दा

गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले में ड्रग्स एंगल सामने लाने के बाद अब भोजपुरी गानों में दिखाई जाने वाली अश्लीलता का मुद्दा उठाएंगे।

0
506

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन हमेशा से ही अपने बयानों के लिए विवाद में रहे हैं। जब पूरा देश फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ खड़े होने से डरता था उस समय रवि किशन ने देश की सर्वोच्च सदन लोकसभा में खड़े होकर फिल्म इंडस्ट्री में होने वाली ड्रग्स की तस्करी के बारे में बात की थी। जिसके बाद रवि किशन का बेहद विरोध हुआ था। हालांकि देश के बहुत बड़े वर्ग ने रवि किशन का समर्थन भी किया था। महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा था कि कुछ लोग ऐसे हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद कर देते हैं। तो वहीं इस मामले पर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने रवि किशन पर तंज कसते हुए कहा था कि बॉलीवुड पर निशाना साधने के अलावा रवि किशन को भोजपुरी के अश्लील गानों पर भी बात करनी चाहिए जिसके चलते पूरी पीढ़ी में अश्लीलता का जहर भरा गया है। यह बताया जा रहा है कि सांसद रवि किशन अब भोजपुरी फिल्मों में फिल्माए जाने वाले ऐसे गानों के खिलाफ भी मोर्चा खोलने के लिए तैयार हो रहे हैं।

रवि किशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अब वे संसद में भोजपुरी गानों में दिखाई जाने वाली अश्लीलता का मुद्दा भी उठाएंगे और उसके खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग करेंगे। रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी की भाषा हजार साल पुरानी है और इसे करोड़ों लोगों द्वारा बोला जाता है। लेकिन कुछ लोग इस भाषा की छवि को अश्लील गानों के सहारे खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से भी उत्तर प्रदेश में फिल्मों के लिए सेंसर बोर्ड को लेकर बात करूंगा। खासतौर पर भोजपुरी भाषा के लिए। रवि किशन का मानना है कि आने वाले कुछ समय में गोरखपुर फिल्मों की शूटिंग के लिए हब बन सकता है। इसके अलावा रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिनेमा की ग्रोथ सपना यूपी के सीएम और मैंने देखा है और मैं बेहद खुश हूं कि यह सपना जल्द साकार होने जा रहा है। गोरखपुर फिल्मों की शूटिंग का हब बनेगा खासतौर पर क्षेत्रीय सिनेमा मसलन भोजपुरी सिनेमा के लिए एक वेब सीरीज के 36 एपिसोड हां शूट किए जाने हैं और सभी आर्टिस्ट पूर्वांचल के होंगे। मेरी डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से भी बात हुई है और वे एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट को ओपन करने का प्लान बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here