बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी की भी होंगी रैली, विरोधियों को हर ओर से घेरने की जाएगी कोशिश

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब ऐसा बताया जा रहा है कि बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री मोदी तथा योगी आदित्यनाथ की रैलियां भी होगी। प्रधानमंत्री मोदी तथा योगी आदित्यनाथ की रैलियों की प्रत्येक प्रदेश के चुनाव में आवश्यकता रही है। और इन रैलियों का जबरदस्त प्रभाव भी देखा गया है।

0
591

वर्तमान समय में यदि भारतीय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता यदि प्रासंगिक हैं, यदि उनके वादों पर जनता विश्वास करती है उनमें सबसे प्रमुख रूप से हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इसके अलावा भारत के गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जलवा भी प्रत्येक विधानसभा चुनाव में और लोकसभा चुनाव में देखा गया है। उत्तर प्रदेश का चुनाव हो, महाराष्ट्र का चुनाव हो या फिर हरियाणा का चुनाव इन सभी चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां भारतीय जनता पार्टी की जबरदस्त विजय का कारण बनी। और वही इन सभी प्रदेशों में जिन विधानसभा सीटों पर योगी आदित्यनाथ ने रैलियां की वे सीटें भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा के हाथों में आ गई।

वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों की विशेष आवश्यकता बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार जितने भी प्रत्याशी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं उनकी सबसे पहली पसंद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ !.. प्रत्येक प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ की रैलियां कराना चाहता है। और वही प्रदेश स्तर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जेपी नड्डा, संजय जायसवाल तथा सुशील कुमार मोदी भी बेहद लोकप्रिय होते दिखाई दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का कहना है कि हमारे पास मोदी और योगी का नाम और काम दोनों है। अब जनता को फैसला करना है कि वह चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलने वाली पार्टी को वोट देगी। यह राष्ट्रवाद और विकास की परिभाषा बोलने वाली पार्टी के नेता को विजई बनाएगी।

भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ की सर्वाधिक लोकप्रिय तक कई मायने में है। पार्टी कार्यकर्ता हो या चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार दोनों तरफ से ही एक स्वर में प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग उठ रही है। किसान, गरीब कामगर, महिलाओं और युवाओं के सर्वांगीण विकास का काम पीएम मोदी ने किया है। करोड़ों किसानों के खातों में जहां सीधे करोड़ों रूपये पहुंचे हैं, वहीं करोड़ों महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने उज्ज्वला योजना की सौगात दी है। ऐसे में पीएम मोदी की रैलियों की मांग होना स्वाभाविक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here