बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने को तैयार शिवसेना, निशान चुनने के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र

शिवसेना ने बिहार राज्य की कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। इसकी पुष्टि बिहार राज्य प्रमुख कौशलेंद्र शर्मा ने की है। शिवसेना बिहार विधानसभा चुनाव अपने चुनाव चिन्ह धनुष बाण पर नहीं लड़ सकेगी। शिवसेना ने चुनाव आयोग को नया चुनाव चिन्ह आवंटित करने के लिए पत्र लिखा है।

0
459

अब बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना भी तैयारी कर रही है। यह माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की लगभग 50 सीटों पर शिवसेना अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। लेकिन एक महत्वपूर्ण बात यह है कि शिवसेना बिहार प्रदेश में अपने चुनाव चिन्ह धनुष बाण पर चुनाव नहीं लड़ सकती। इसीलिए शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने विधानसभा के लिए पार्टी को नया चुनाव चिन्ह देने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है शिवसेना के राज्य प्रमुख कौशलेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि भी की है। यह बताया जा रहा है कि शिवसेना ने चुनाव आयोग को तीन विकल्प दिए हैं। इसमें से चुनाव आयोग एक निशान आवंटित करेगा यह बताया जा रहा है कि इसी चुनाव चिन्ह पर शिवसेना बिहार की 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शर्मा ने यह भी कहा कि बिहार में सत्ताधारी दल जेडीयू की आपत्ति के बाद चुनाव आयोग ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ही शिवसेना का चुनावचिन्ह जब्त हो गया था।

जनता दल यूनाइटेड ने चुनाव आयोग में शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। जेडीयू का कहना था कि हमारा चुनाव चिन्ह शिवसेना के चिन्ह से 99% मिलता है। बिहार में चुनाव लड़ने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा का चुनाव चिन्ह भी शिवसेना से मिलता-जुलता है। इसीलिए जेडीयू की आपत्ति के बाद शिवसेना का निशान जप्त कर लिया गया था। चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार जेडीयू अगर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेगी तो अपने निशान तीर पर उम्मीदवार नहीं खड़ा कर सकेगी। शर्मा ने बताया कि हमने बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए युवा सेना के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को भेजने की मांग की है। शर्मा ने यह भी कहा कि शिवसेना सांसद संजय राउत पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। शिवसेना अपने सांसद संजय को 50 सीटों के उम्मीदवार की लिस्ट सौंप देगी और इसके बाद बिहार में इन नामों की घोषणा कर दी जाएगी। यह माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रियंका चतुर्वेदी को भी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here