बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ अब पार्टियों में टिकट बंटवारे की राजनीति तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का मजबूत दल लोजपा अब अपनी इतना अनुसार टिकट की मांग कर रहा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी अपने अनुसार टिकट देने की इच्छा में है। इसी मामले को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से सोमवार को दिल्ली में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बात हुई।
LGP के शीर्ष सूत्रों के अनुसार बातचीत में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका। LGP के नेताओं का यह भी दावा है कि उसे 27 विधानसभा और विधान परिषद का ऑफर भारतीय जनता पार्टी ने दिया है। हालांकि दोनों ही दलों के द्वारा इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच मंगलवार को भी बात होने की उम्मीद है।
पिछले काफी दिनों से एनडीए के घटक दल लो जपा की ओर से जो बयान आ रहे हैं वह निश्चित रूप से नीतीश कुमार और जेडीयू के खिलाफ हैं। लोजपा ने पहले भी कहा था कि वह विधानसभा की 143 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रहा है इन सभी बातों को लेकर एनडीए में अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लोजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने बैनर की सूची तैयार की है सूची मे एके वाजपेई, डॉ उषा शर्मा, अशरफ अंसारी, श्रवण कुमार अग्रवाल यामिनी मिश्रा, उपेंद्र यादव, कोमल सिंह, संजय सराफ अजय कुमार, संजय पासवान, संजय सिंह, डॉक्टर डीएन , राजेश कुमार भट्ट और विकास मिश्रा शामिल है।