खेलों की दुनिया में कीर्तिमान रचने की कोई उम्र नहीं होती। अगर खिलाड़ी चाहे तो वह उम्र के किसी भी पड़ाव पर अपने लक्ष्य को हासिल कर लेता है। आज के दौर में भी हजारों खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका सपना कम उम्र में देश को खेलों की दुनिया में शिखर पर पहुँचाना है। ऐसा ही एक नाम है मेरठ के सौरभ चौधरी का।
मेरठ के रहने वाले सौरभ चौधरी की उम्र यूँ तो महज 18 साल की ही है लेकिन शूटिंग में देश के लिए मेडल जीतने का जज़्बा कुछ ऐसा है कि बड़े से बड़े अनुभवी खिलाड़ी पीछे छूट जाए। 16 साल की उम्र में ही सौरभ चौधरी ने कई रिकॉर्ड कायम कर शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने की दावेदारी पेश कर दी थी।
सौरभ के नाम जूनियर और सीनियर दोनों ही स्तर पर पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल का वर्ल्ड रिकॉर्ड एक ही प्वाइंट पर दर्ज है। ये कारनामा उन्होंने 16 साल की उम्र में ही कर दिया था। 2019 में दिल्ली में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप में पहली बार सौरभ चौधरी की प्रतिभा से लोग रूबरू हुए थे। सीनियर टीम में सौरभ का ये डेब्यू था जहां उन्होंने अपने पहले ही टूर्नामेंट में रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता और टोक्यो ओलंपिक के लिए भी क्वालिफ़ाई कर लिया।
13 साल की उम्र में लोगों ने देखा सौरभ का टैलेंट
सौरभ चौधरी ने 13 साल की उम्र में शूटिंग की शुरुआत कर दी थी। उत्तर प्रदेश के एक गांव में सौरभ अपने दोस्त के साथ शूटिंग की प्रैक्टिस देखनी शुरू की। यहीं से शूटिंग के प्रति सौरभ का झुकाव बढ़ता चला गया। प्रैक्टिस शूटिंग रेंज में मौजूद दूसरे सभी बच्चे सौरभ की प्रतिभा देखकर दंग रह गए थे। बस तीन से चार महीनों में ही उन्होंने अपने सभी साथियों को पीछे छोड़ दिया था।
अभिनव बिंद्रा की तरह गोल्ड जीतना चाहते है सौरभ
सौरभ चौधरी अपना आदर्श शूटिंग में भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा को मानते हैं। सौरभ अभिनव बिंद्रा की तरह ही ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाना चाहते हैं। 2021 टोक्यो ओलंपिक में भारत को उनसे मेडल की उम्मीद जरूर रहेगी।
सौरभ चौधरी की उपलब्धियां
- सौरभ ने 2018 एशियन गेम्स में सर्वाधिक स्कोरर होने के साथ गोल्ड मेडल जीत कर पहली बार सुर्खियां बटोरी थी।
- एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले सौरभ सबसे युवा भारतीय शूटर बने थे।
- 2018 में ही सौरभ ने अर्जेंटीना में आयोजित यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता
- ISSF जूनियर वर्ल्ड कप, ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन एयरगन चैंपियनशिप में भी उनके नाम 5 गोल्ड मेडल और एक कांस्य पदक रहे।
- सौरभ ने मनु भाकर के साथ मिलकर 2019 शूटिंग वर्ल्ड कप के मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था।
- इसके अलावा दोनों ने ISSF वर्ल्ड कप बीजिंग, म्यूनिख और रियो डे जेनारियो में भी दो व्यक्तिगत गोल्ड मेडल भी हासिल किए।
Image Source: Tweeted by @SChaudhary2002