ऑस्ट्रेलिया के 27 वर्षीय डॉमिनिक थीम ने मेन्स सिंगल्स यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। थीम ने फाइनल मुकाबले में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर इतिहास रचा। थीम की इस जीत के साथ ही छह साल बाद यूएस ओपन को उसका नया चैंपियन मिल गया। इसके अलावा ये थीम का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब भी है और वे यूएस ओपन सिंगल्स का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
That winning feeling 😀@ThiemDomi I #USOpen pic.twitter.com/7Gy9SFaTJY
— US Open Tennis (@usopen) September 14, 2020
वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो थीम ने रोमांचक फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(6) से हराया। हैरान करने वाली बात ये रही है कि पिछले 71 में ये पहला ऐसा मौका था जब पहले दो सेट गंवाने के बाद किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया हो। इससे पहले पांचो गोंजालेज ने 1949 में यह कारनामा किया था।
डॉमिनिक थीम के लिए ये जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि इससे पहले वह तीन बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल मुकाबले हार चुके थे। थिएम दो साल पहले फ्रेंच ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से हारे थे, जबकि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने शिकस्त दी थी।
Image Source: Tweeted by @ThiemDomi