बिहार बीजेपी को मिला विजय मंत्र, पार्टी ने दिया “जन जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार” का नारा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। तथा पार्टी ने अपना थीम सोंग "आत्मनिर्भर बिहार" भी जारी किया।

0
933

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है, लेकिन सत्ता दल अभी से अपनी सत्ता को बचाने की तैयारी में जुट गया है। आज आत्मनिर्भर बिहार अभियान के उद्घाटन का कार्यक्रम करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, ” 2014 के पहले नेताओं का वक्तव्य क्या होता था? हम देखेंगे, सोचेंगे, करने का प्रयास करेंगे, हम कर नहीं पा रहे! मोदी जी के नेतृत्व में 2014 के बाद राजनीति की संस्कृति क्या बदली? हम कर सकते हैं और करके दिखाएंगे।” इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ‘जन जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार’ का नारा भी दिया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ” बचपन में हमने देखा कि राजनीतिक नेतृत्व शरमाया हुआ है, उनके पास राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी। इसकी वजह से पूरी व्यवस्था चरमराई हुई थी। आज परिवर्तन की स्तिथि यह है कि मोदी जी से लेकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी तक राजनीतिक इच्छाशक्ति से काम कर रहे हैं।”

इस कार्यक्रम से पहले जगत प्रकाश नड्डा और नीतीश कुमार के बीच काफी लंबी चर्चा चली। इस दौरान बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, बीजेपी प्रदेश के अध्यक्ष संजय जयसवाल, बीजेपी नेता सुशील मोदी जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद रहे। यह माना जा रहा है कि करीब 1 घंटे चली इस मुलाकात में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए किस तरह सीटों का बंटवारा करेगा इस पर चर्चा हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here