बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को लगा बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने छोड़ी पार्टी

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू यादव की पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। और पत्र लिखकर किया पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है।

0
402

जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव निकट आ रहे हैं वैसे-वैसे दल बदलू नेताओं की चर्चाएं भी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कुछ लोग इस चुनाव में एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में जाएंगे तो वहीं कुछ लोग राजनीति से संन्यास ले लेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल के लिए एक बहुत बड़ी खबर आई है कि राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू यादव की पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रघुवंश बाबू ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को पत्र लिखकर कहा कि 32 सालों तक मैं आपके पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं !..फिलहाल दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने लिखा कि पार्टी नेता कार्यकर्ता और आम जनों ने मुझे बड़ा प्रेम दिया, मुझे क्षमा करें !..

इस पत्र के शब्दों से यह साफ हो चुका है कि अब रघुवंश बाबू दोबारा पार्टी में वापस नहीं आएंगे। यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जैसे अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे रघुवंश बाबू नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड ने शामिल हो सकते हैं। रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी में धन कुबेरों को राज्यसभा चुनाव में प्राथमिकता देने और उनके वैशाली जिले में पूर्व सांसद रमा सिंह के शामिल कराए जाने के कारण पार्टी से नाराज चल रहे थे।

14 साल की उम्र में रघुवंश बाबू पार्टी के उपाध्यक्ष थे और वह लालू प्रसाद यादव के सबसे भरोसेमंद नेताओं में से एक थे। वे केंद्र सरकार में मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। हालांकि रघुवंश इस समय पार्टी के संचालन से खुश नहीं थे और शुरुआत में उन्होंने लालू को लेटर भी लिखा था। लालू यादव को लिखे पत्र में रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र को बहाल करने के अलावा पार्टी को और अधिक आक्रामक बनाने का सुझाव दिया था। पत्र को पढ़ने से दो बातें साफ हो गई – एक तो वह राज्य की कमान संभाल रहे जगदानंद सिंह से नाखुश थे, दूसरा वे तेजस्वी यादव की राज्य की राजनीति में अनुपस्थित होने पर भी उन्हें आपत्ति थी।

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here