नीतीश कुमार ने साधा लालू परिवार पर निशाना, बोले, “लालू के अनपढ़ बच्चों ने, पढ़ी-लिखी ऐश्वर्या के साथ क्या किया?”

आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निश्चय संवाद कार्यक्रम के जरिए लालू प्रसाद यादव और उनके पूरे परिवार पर निशाना साधा। नीतीश ने कहा कि लालू के जेल में रहने से बिहार के लोगों को मुक्ति मिली है।

0
471

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज जेडीयू ने अपने कार्यालय में निश्चय संवाद नामक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार के लोगों को संबोधित किया। लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम को 2 घंटे 56 मिनट पर संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार ने कब्रिस्तान की घेरेबंदी कराई। उन्होंने बताया कि 8064 कब्रिस्तान में से 6299 की घेरेबंदी करा दी गई है, जबकि दूसरी तरफ मंदिर से मूर्ति चोरी होने लगी थी। हमारी सरकार ने 226 मंदिरों में पूर्ण चारदीवारी कराई है, जबकि 112 पर काम जारी है और 48 प्रक्रियाधीन है।

इस संबोधन में नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के पारिवारिक संबंधों पर भी टिप्पणी की। नीतीश कुमार ने कहा, “चंद्रिका राय और उनकी पुत्री के साथ क्या व्यवहार हुआ? पढ़ी-लिखी लड़की के साथ क्या व्यवहार हुआ? नीतीश कुमार ने कहा कि मैं परिवार के मामलों में नहीं जाना चाहता..लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार के साथ क्या व्यवहार हुआ? नीतीश कुमार में इस कार्यक्रम में सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेते हुए भी कई अहम बातें कहीं। नीतीश कुमार ने कहा, “कि जो जांच होनी चाहिए थी वह नहीं हो रही है, इसलिए परिवार वालों के आग्रह पर हमने इस मामले को CBI को रेफर कर दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि पूरा सच अब सामने आएगा। यह बात और है कि न्याय एक परिवार के लिए नहीं है, करोड़ों लोगों की भावनाएं इसके साथ जुड़ी हुई हैं।”

Image Source: Tweeted by @NitishKumar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here