‘रसोड़े में कौन था?’ के जरिए स्मृति ईरानी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से 'रसोड़े में कौन था' वीडियो ट्रेंड कर रही है। इसी से संबंधित एक वीडियो को केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

0
334

आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय सोशल मीडिया का युग है। इस समय में कोई भी वीडियो या कोई भी पोस्ट बहुत तेजी के साथ वायरल होती है। पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें “रसोड़े में कौन था?” नामक एक डायलॉग ट्रेंड कर रहा है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक मजेदार वायरल रैप के जरिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। जिसे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर तंज कसने के रूप में बनाया गया।

इस वीडियो में स्मृति ईरानी साल 2010 में लोकप्रिय धारावाहिक साथ निभाना साथिया में कोकिला बेन के मशहूर संवाद रसोड़े में कौन था? की लिप्सिंग करते हुए नजर आ रही हैं। वही राशि की जगह राहुल गांधी को और गोपी बहू की जगह सोनिया गांधी के विजुअल को शामिल किया गया है। केंद्रीय बाल विकास और महिला मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है।

कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी आज तक पर एक डिबेट के दौरान इसी डायलॉग का प्रयोग करते हुए राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर तंज कसा था। यह माना जा रहा है कि अब तक इस वीडियो को 7 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं। कुछ दिनों पहले जब चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने यह कहा था कि कांग्रेस भारत में मोदी सरकार के हिलने का इंतजार कर रही है। तब से लेकर अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से कांग्रेस के प्रति आक्रामक रुख अपना लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here