तेजस्वी ने लगाए नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप, बोले, नीतीश कुमार ने बिहार की दो पीढ़ियो को बेरोजगार किया है

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने नीतीश को बिहार की बेरोजगारी का वास्तविक जनक बताया है।

0
492

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद जारी है। एक पार्टी दूसरी पार्टी पर आरोप लगा रही है। इसी बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला है और तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बिहार की बेरोजगारी का पालन करता बताया है। उन्होंने नितीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है। जिसमें तेजस्वी ने लिखा, “बिहार सीएम नीतीश कुमार जी से आप उनके कर कमलों द्वारा बिहार को सौंपी गयी रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी और पलायन पर सवाल करेंगे तो वो ग़ुस्से से लाल हो जायेंगे क्योंकि युवाओं की दो पीढ़ियाँ बर्बाद करने के बाद जवाब देने के लिए कुछ है ही नहीं। बेरोज़गारी के ज़िम्मेवार, बीजेपी और नीतीश कुमार।”

इससे पहले तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी ने भी बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे और उन्होंने कहा था कि इनकी सरकार में तो महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा गया था, “बिहार में महिलाओं के साथ बलात्कार, छेडछाड़, अपहरण, दहेज के लिए हत्या एवं प्रताड़ना के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। नीतीश राज में महिला उत्पीड़न और बलात्कार में बिहार नंबर-1 प्रदेश बन चुका है। बदहाल क़ानून व्यवस्था का यह आलम है कि महिला पुलिस अधिकारी तक सुरक्षित नहीं हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here