हरयाणा की दिग्गज कुश्ती गर्ल बबीता फोगाट एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। ट्विटर पर अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाली बबीता फोगाट ने खेल रत्न को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। खेल विभाग में उपनिदेशक बनने के बाद बबीता ने कांग्रेसी विचारधारा पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।
बबीता फोगाट ने हाल ही में ट्वीट कर खेल रत्न का नाम राजीव गांधी के नाम रखने को लेकर सवाल पूछा है। बबीता ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजीव गांधी के नाम से इसलिए खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है कि उन्होंने एक बार भारत से खड़े-खड़े इटली में भाला फेंक दिया था। बबीता का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्या राजीव गांधी के नाम से इसलिए खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है कि उन्होंने एक बार भारत से खड़े-खड़े इटली में भाला फेंक दिया था।
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) August 29, 2020
राष्ट्रमंडल खेलों में 3 पदक और कॉमनवेल्थ खेलों में 2 स्वर्ण पदक जीतने वाली बबीता ने इससे पहले भी कांग्रेस विचारधारा पर निशाना साधा है। बता दें कि इस बार बबीता फोगाट की बहन वीनेश फोगाट को 2020 नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया है।
Image Source : Tweeted by @BabitaPhogat