विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची मैरी कॉम

0
289
Alt Text

8 बार की बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरी कॉम ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंतिम 16 में मिली जीत के बाद मैरी कॉम ने क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई। इस मुकाबले में थाइलैंड की मुक्केबाज जुटामास जिटपोंग ने हालांकि आक्रामक मुक्कों से 36 साल की मैरी कॉम के सामने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन सटीक डिफेन्स के साथ मैरी कॉम ने थाइलैंड की जुटामास जिटपोंग को 5-0 से मात दी। तीसरी वरीय मेरी कॉम को पहले दौर में बाई मिली थी।

पहले राउंड में लगातार डिफेंसिव खेलने के बाद मैरी कॉम ने दूसरे ही राउंड से आक्रामकता दिखानी शुरू कर दी थी। दूसरे राउंड में दोनों ही मुक्केबाजों ने काफी आक्रामकता दिखाई लेकिन मैरी के पंच काफी सटीक तरीके से लग रहे थे। तीसरे दौर में भी मैरी कॉम ने दाएं और बाएं जैब का अच्छा इस्तेमाल किया जिसके चलते मैरी कॉम क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना पाने में कामयाब हो पायीं। हालांकि मेरी के अलावा रजत पदकधारी स्वीटी बूरा प्री- क्वॉर्टरफाइनल में ही बाहर हो गयीं। कड़े मुकाबले में उन्हें लॉरेन प्राइस से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि मैरी कॉम इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पदक जीतने से अब सिर्फ एक जीत दूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here