जम्मू-कश्मीर में होने वाले ब्लॉक डेवलपमेंट के चुनाव का काँग्रेस ने किया बहिष्कार

0
219

जम्मू कश्मीर में जल्द ही ब्लॉक डेवलपमेंट के चुनाव होने हैं। लेकिन काँग्रेस पार्टी ने इस चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया है। बुधवार को काँग्रेस के नेता जीए मीर ने ये ख़बर दी है कि काँग्रेस कश्मीर में होने वाले आगामी ब्लॉक डेवलेपमेंट चुनावों में हिस्सा नहीं लेगी।

जीए मीर ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि- ‘यह चुनाव सिर्फ एक पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए करवाए जा रहे हैं, ऐसे में उनके पास इन चुनावों का बहिष्कार करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।’

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक डेवलपमेंट के चुनाव 24 अक्टूबर से होने है। ये जम्मू-कश्मीर में होने वाला पहला ब्लॉक डेवलपमेंट चुनाव है। इस चुनाव के लिए बुधवार यानी कि 9 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का अन्तिम दिन था। लेकिन काँग्रेस ने इस चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।

काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर ने कहा की- ‘राज्य में ऐसे हालात बनाए गए हैं कि भाजपा को छोड़ अन्य दलों के नेता अपने कार्यकर्ताओं के बीच जाकर प्रचार प्रसार नहीं कर सकते।’ इसके साथ ही उन्होंने काँग्रेस पार्टी के कई नेताओं के नज़रबंद होने का आरोप भी लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here