दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जीत के बाद अब उत्तराखंड पर अपना दावा ठोक दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हम शिक्षा-स्वास्थ्य के मुद्दे पर उत्तराखंड में भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे और उत्तराखंड में सरकार बनाएंगे। अब तक 14 राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी आम आदमी पार्टी अब 2022 में उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में उतरेगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “2022 के विधानसभा चुनाव में हमने तीन प्रमुख मुद्दों रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की वकालत की है। वर्तमान सरकार लोगों को रोजगार देने में फेल रही है। यही वजह है कि बहुत सारे लोग दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर गए। उत्तराखंड की सरकारी अस्पतालों और स्कूलों की स्थिति बहुत ही भयावह है, जबकि निजी संस्थान शोषक बने हुए हैं। हम सभी 70 सीटें जीतकर उत्तराखंड में सरकार का नया मॉडल बनाएंगे जैसा कि हमने दिल्ली में बनाया।”
उन्होंने अपनी इस बातचीत में यह भी कहा, “पिछले 3 महीनों में जब हम कोविड-19 से जूझ रहे थे। तब उत्तराखंड के कई लोग जो दिल्ली में रहते थे, हमारे पास आए थे और हम से अनुरोध किया था कि आपको उत्तराखंड का चुनाव लड़ना चाहिए। वह एक अच्छी सरकार और मोहल्ला क्लीनिक जैसी व्यवस्थाएं चाहते हैं। हमने उत्तराखंड में सर्वेक्षण किया ताकि हमें यह पता चल सके कि हम चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी को क्या मिलेगा? लगभग 62% लोगों ने हमारे पक्ष में वोट किया।”
Image Source: Tweeted by @ArvindKejriwal