पब्जी के दीवाने ने खुद का कराया अपहरण, फिरौती में अपनी मां से मांगे 5 लाख रूपये

एक नाबालिग लड़के ने खुद के अपहरण का नाटक रचा और अपनी मां को फोन करके 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह पूरा नाटक उसने इसलिए रचा क्योंकि वह पब्जी खेलने के लिए नया मोबाइल लेना चाहता था।

0
498
सांकेतिक चित्र

पब्जी खेलने वालों की अलग-अलग कहानी तो आपने सुनी ही होगी। आज हम एक ऐसी लड़के की बात करने जा रहे हैं, जिसके पास पब्जी खेलने के लिए मोबाइल नहीं था, तो उसने अपना अपहरण करा कर अपनी मां से 5 लाख की फिरौती मांगी। पटना के केंद्रीय विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे इस छात्र ने ऐसा कारनामा किया! जिसे पढ़ने के बाद आप सोचने पर विवश हो जाएंगे कि पब्जी के दीवाने और क्या-क्या कर सकते हैं??

दसवीं कक्षा के छात्र ने जिसका नाम गौरव है, अपने अपहरण की साजिश रची। उसके बाद अपनी मां को पूर्णिया से कॉल करके 5 लाख की फिरौती मांगी। जब पुलिस के सामने यह सारा मामला आया तो छात्र ने बताया कि वह मोबाइल खरीदना चाहता था, और उसे क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन लेना था, इसलिए उसने यह सारा नाटक रचा। गौरव का कहना है कि मेरे इस पूरे नाटक में केवल मैं ही था न तो मेरा किसी ने अपहरण किया न किसी और ने फिरौती मांगी।

पुलिस के खुलासे में गौरव ने बताया कि वह पब्जी गेम खेलता था और उसकी दोस्ती कई अन्य लोगों से हो गई थी। गेम खेलने के लिए उसने ऑनलाइन 31 हजार के मोबाइल का आर्डर दिया था, लेकिन उसके पास इतने रुपए नहीं थे। उसे पता था कि उसकी मां ने 3.50 लाख रुपए के लोन के लिए बैंक में आवेदन दिया था और पैसे खाते में आ गए थे। उसके बाद क्या! उसने पूरी साजिश रची और साजिश के बाद अपनी मां को कॉल करके 5 लाख की फिरौती मांगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here