कोरोना संक्रमण के बीच बिहार की राजनीति में एक अलग ही खेल चल रहा है। राजनीतिक हलचल से ऐसा लग रहा है कि बिहार का एनडीए गठबंधन खतरे में है। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा देने वाले चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ने के लिए 100 फ़ीसदी तैयार है। चुनाव की तारीख के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि बाढ़ और कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस चुनाव को टाल देना चाहिए लेकिन इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव कराने का फैसला चुनाव आयोग को लेना है लेकिन मौजूदा स्थिति ऐसी नहीं है कि बिहार में चुनाव कराया जा सके।
चिराग पासवान ने अपने सहयोगी नीतीश कुमार को कोरोना संकट पर घेरा। उन्होंने नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण और बाढ़ के मामले में निपटने में फेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक एक भी दिन ऐसा नहीं रहा है जब बिहार के अस्पतालों से भयावह तस्वीरें सामने न आए। उन्होंने आगे कहा, “हम ऐसी तस्वीरें रोज देखते हैं। नीतीश कुमार 15 साल से सत्ता में हैं, उन्हें अच्छा खासा अनुभव है, इसके बावजूद क्या बदलाव आया? मैंने बार-बार बिहार की नदियों को आपस में जोड़ने के लिए पत्र लिखा जिसे अमल में लाना चाहिए था। मुझे लगता है अगले साल में बाढ़ के हालात ऐसे ही रहेंगे।”
Image Source: Tweeted by @ANI