जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रही समस्या को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर पंडित जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधा है। अमित शाह ने कश्मीर पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की नीतियों और निर्णयों को गलत बताया। नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (एनएमएमएल) में ‘संकल्प फॉरमर सिविल सर्वेंट्स फॉरम’ की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ‘कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र (UN) लेकर जाना नेहरू की सबसे बड़ी भूल थी। 1948 में की गई ये गलती भारी भूल से भी बड़ी थी। भारत संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 35 के अंतर्गत संयुक्त राष्ट्र गया था जो विवादित भूमि से संबंधित था। अगर चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत जाते तो ये भारतीय भूमि पर पाकिस्तान द्वारा अवैध कब्जे का मामला बनता।’
इसके अलावा शाह ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर कहा ‘समूचे विश्व ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने का समर्थन किया। कश्मीर घाटी में अब कोई प्रतिबंध नहीं है और विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच अगस्त को उठाये गए साहसिक कदम की वजह से जम्मू-कश्मीर अगले 10 साल में देश का सबसे विकसित क्षेत्र होगा।’