मैड्रिड | कोरोना वायरस महामारी का कहर पूरे यूरोप में फैला हुआ दिख रहा है। पूरी दुनिया में अब तक कोरोना संक्रमण के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से आधे यूरोप में पाए गए हैं। पूरे विश्व में यह आंकड़ा दस लाख के स्तर पर पहुंचने वाला है। जबकि अकेले यूरोप में ही पांच लाख से ज्यादा लोग कोरोना से पीड़ित हैं। यूरोपीय देशों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हजार के करीब पहुंच गई है। कोरोना महामारी की यूरोप में इटली, स्पेन, फ्रांस और जर्मनी पर सबसे बड़ी मार पड़ रही है। इटली के बाद स्पेन में भी मरने वालों की संख्या दस हजार के पार पहुंच चुकी है। वहीं इन दोनों देशों में एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना की वज़ह से रिकॉर्ड 950 लोगों की मौत हो गई है। जिसके साथ मृतकों का आंकड़ा 10,003 पर पहुंच गया है। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण की दर 8.3 फीसद से कम होकर 7.9 फीसद हो गई है। पिछले हफ्ते की शुरुआत में यह दर 25 फीसद से अधिक थी। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी मैड्रिड में चार हजार से अधिक मौत हुईं और 32 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं अगर बात करे दुनियाभर की तो अब तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या 46,906 तक पहुँच चुकी है। साथ ही विश्व भर में 9,35,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, यह जानलेवा वायरस 200 से अधिक देशों और टेरेटरी में फैल चुका है। अकेले यूरोप में ही 500,000 मामले रिकॉर्ड किए जा चुके हैं।