अपने देश की मदद के लिए आगे आए शाहरुख खान, ट्वीटर पर किए ये 7 बड़े ऐलान

0
754

इस समय पूरे देश में कोरोनावायरस का संकट काफी ज्यादा गहरा हो गया है। ऐसे में आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक सभी इस मुसीबत की घड़ी में एकजुट होकर पीएम केयर्स फंड (PMCARES) में डोनेशन दे रहे है। हाल ही में अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए की दानराशि देकर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए सलमान खान, शाहरूख खान और आमिर खान से भी मदद की गुहार लगाई। लोगों की इस अपील के बाद सलमान खान ने मुंबई में 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया था।

अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी इस विकट स्थिति में अपने देश की मदद के लिए आगे आए है। गुरुवार को उन्होंने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के ट्वीटर अकाउंट के जरिए कई बड़े ऐलान किए है। किंग खान अपनी अलग-अलग संस्थाओं जैसे, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन आदि संस्थाओं के द्वारा लोगों की मदद करेंगे। उन्होंने ट्वीटर पर कुल 7 बड़े ऐलान किए है-

1. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से पीएम केयर्स फंड में अघोषित रकम दान की जाएगी।

2. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड में एक रकम डोनेट करने का वादा किया गया है।

3. कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन मिलकर बंगाल और महाराष्ट्र के हेल्थकेयर वर्कर्स को 50,000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराएंगे।

4. ‘एक साथ’ नाम की संस्था के साथ मिलकर मीर फाउंडेशन मुंबई के 5,500 परिवारों को एक महीने का राशन देगी। इसके अलावा रोजाना 2,000 खाने के पैकेट बनाकर अस्पतालों और अन्य जरूरतमंदो तक पहुँचाएं जाएंगे।

5. रोटी फाउंडेशन और मीर फाउंडेशन मिलकर 3,00,000 खाने की किट लोगों को देंगे, जिसमें वह रोजाना 10,000 किटें एक महीने तक ड्रिस्ट्रीब्यूट करेंगे। दिल्ली के लगभग 2500 दिहाड़ी मजदूरों को मीर फाउंडेशन जरूरी सामान और राशन मुहैया कराएगी।

6. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड और बंगाल के लगभग 100 एसिड अटैक विक्टिम्स को मीर फाउंडेशन एक महीने तक सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here