प्रधानमंत्री जनधन योजना के 7 साल हुए पूरे, योजना के तहत खोले गए 43.04 करोड़ खाते

प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना के आज सात साल पूरे हो गए हैं। 2015 में सभी को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शुरू की गई ये योजना अब एक विस्तृत रूप ले चुकी है। सरकारी आंकड़े के अनुसार अभी तक कुल 43.04 करोड़ खाते खोल दिए गए हैं।

0
683
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया गया था। प्रारंभ से ही इन योजनाओं को अपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ था। जिसके कारण आज ये योजना है करोड़ों लोगों को लाभान्वित कर रही हैं। इनी योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री जन धन योजना….

निर्मला सीतारमण ने जोर देकर इस योजना पर कहा है कि PMJDY की वजह से देश की अर्थव्यवस्था में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। एक तरफ अगर करोड़ों लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा गया है तो वहीं दूसरी तरफ हर गरीब तक सरकारी योजनाओं का समय रहते लाभ पहुंचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ट्वीट कर इस योजना की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना ने भारत की विकास यात्रा को अलग ही गति दी है। कई लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा गया है, सम्मान की जिंदगी दी गई है। इस योजना के जरिए ही पारदर्शिता भी सुनिश्चित की गई है। उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने इस योजना को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

क्या है प्रधानमंत्री जन धन योजना?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारंभ किया था। इस स्कीम को तहत देश के गरीब लोगों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस, किसी भी नेशनल बैंक और कुछ प्राइवेट बैंकों में भी खोला जाता है। इन खातों को उसके आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाता है। इसके बाद उन्हें 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा, 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर, लाइफ कवर के साथ कई सुविधाएं दी जाती हैं। जन धन खाता योजना के तहत अब तक देशभर में लगभग 43.04करोड़ से ज्यादा खाते खुल चुके हैं।

कौन लोग खुलवा सकते हैं जनधन खाता?

भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है।

कौन से दस्तावेज होते हैं जरूरी?

जनधन खाता खुलवाने के लिए KYC के तहत दस्तावेजों का सत्यापन जरूरी है। इन डॉक्यूमेंट्स के इस्तेमाल से जनधन खाता खोला जा सकता है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • मनरेगा जॉब कार्ड

इन प्राइवेट बैंकों में खुलता है जनधन खाता?

  • धनलक्ष्मी बैंक
  • यस बैंक
  • HDFC बैंक
  • ICICI बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • फेडरल बैंक
  • ING वैश्य
  • कोटक महिंद्रा
  • कर्नाटक बैंक
  • इंडसइंड बैंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here