मेक्सिको | मेक्सिको में 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटकों ने पूरे देश को हिला दिया। भूकंप की वज़ह से करीब पांच लोग मारे गए हैं और कई सारी इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। भूकंप के बाद अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे विभाग ‘यूएस नेशनल ओसनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (USGS और NOAA)’ द्वारा मेक्सिको के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी भी दी गयी है। भूकंप का असर कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को भी खूब झेलना पड़ा।
कोरोना वायरस के मरीजों और डॉक्टरों को भी अस्पताल की इमारतों को छोड़कर बाहर रहना पड़ा। भूकंप से मेक्सिको के समुद्र में स्थित तेल रिफाइनरी में आग भी लग गई जिससे एक कर्मचारी की मौत हो गई है। हालाँकि रिफाइनरी को खाली करा लिया गया है। मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैन्युअल लोपेज ओब्रोडोर ने बताया कि भूकंप आने के बाद भी करीब 140 झटके महसूस किए गए हैं। लेकिन ये सारे छोटे-छोटे थे।
और पढ़ें: दिल्ली में क्यों आ रहें है भूकंप के झटके? पड़ताल के लिए धरती की कोख में उतरेंगे वैज्ञानिक
भूकंप की वज़ह से देश में चर्च ब्रिज, पुल, सड़कों और पुरानी इमारतों को काफी नुकसान हुआ है। ग्वाटेमाला, अल साल्वाडोर और होंडुरास में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है। भूकंप के झटकों के बाद पूरे शहर में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार मेक्सिको के ओक्साका में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 दर्ज की गई है। भूकंप इतना तेज था कि इमारतें हिल गईं। दहशत से हजारों लोग घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए।