6 साल बाद मिला यूएस ओपन का नया चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया के डॉमिनिक थीम ने जीता पहला ग्रैंडस्लैम खिताब

ऑस्ट्रेलिया के डॉमिनिक थीम ने यूएस ओपन 2020 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। 6 साल बाद टेनिस की दुनिया को उसका नया यूएस ओपन चैंपियन मिला है।

0
399

ऑस्ट्रेलिया के 27 वर्षीय डॉमिनिक थीम ने मेन्स सिंगल्स यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। थीम ने फाइनल मुकाबले में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर इतिहास रचा। थीम की इस जीत के साथ ही छह साल बाद यूएस ओपन को उसका नया चैंपियन मिल गया। इसके अलावा ये थीम का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब भी है और वे यूएस ओपन सिंगल्स का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो थीम ने रोमांचक फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(6) से हराया। हैरान करने वाली बात ये रही है कि पिछले 71 में ये पहला ऐसा मौका था जब पहले दो सेट गंवाने के बाद किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया हो। इससे पहले पांचो गोंजालेज ने 1949 में यह कारनामा किया था।

डॉमिनिक थीम के लिए ये जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि इससे पहले वह तीन बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल मुकाबले हार चुके थे। थिएम दो साल पहले फ्रेंच ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से हारे थे, जबकि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने शिकस्त दी थी।

Image Source: Tweeted by @ThiemDomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here