साउथ दिल्ली के रेस्टोरेंट्स से बरामद हुए 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 71 हजार में बेचा जा रहा था एक कंसंट्रेटर

पुलिस ने शुक्रवार को साथ दिल्ली के दो बड़े रेस्टोरेंट्स में छापेमारी कर 105 और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद किए हैं। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को लोधी कॉलोनी थाना पुलिस 419 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को जब्त करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।

0
456

कोरोना संक्रमण के इस कठिन समय में जहां लोगों को अपना जीवन बचाना मुश्किल हो रहा है। लोग अपने और अपने परिवार की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। उस समय में भी लोग कालाबाजारी कर रहे हैं और दूसरे लोगों की जिंदगी को बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है तो कुछ लोग अपने घरों पर ऑक्सीजन के कंस्ट्रेटर इकट्ठे कर रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को साथ दिल्ली के दो बड़े रेस्टोरेंट्स में छापेमारी कर 105 और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद किए हैं। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को लोधी कॉलोनी थाना पुलिस 419 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को जब्त करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।

जांच के दौरान इन आरोपियों ने खुलासा किया कि खान मार्केट के कुछ रेस्टोरेंट्स में और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर रखे हुए हैं। इसी आधार पर शुक्रवार को एक और छापेमारी की गई जिस दौरान टाउन हॉल रेस्टोरेंट से 9 और खान चाचा रेस्टोरेंट से 96 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद किए गए हैं। डीसीपी ने बताया कि इन दो दिनों में अब तक कुल 524 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद हुई है। यह कंसेंट्रेटर 71,000 रुपये में बेचा जा रहा था। नवनीत और एक अन्य व्यक्ति इन रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं। हालांकि नवनीत सिंह पुलिस के डर से फरार हो चुका है। लेकिन पुलिस का कहना है कि हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जो लोग भी इसमें दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here