कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवारजनों को, कर्नाटक के ये मंत्री अपनी ओर से देंगे 50-50 हजार रूपये

कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले हिरेकेरूर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के परिवारजनों को कर्नाटक सरकार में मंत्री बीसी पाटील अपनी ओर से 50000 रूपये का मुआवजा देंगे।

0
407

कोरोना संक्रमण काल में प्रतिदिन लोगों की मृत्यु हो रही है। कुछ लोगों को उचित समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है तो कुछ लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ रहे हैं। इस संकट के समय में बहुत सारे लोग कालाबाजारी करने में व्यस्त हैं और ऑक्सीजन तथा प्रमुख दवाइयों को ऊंचे रेटों पर बेच रहे हैं। इसी बीच कर्नाटक से एक ऐसी खबर आई है जो भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ा सबक बन सकती है।कर्नाटक सरकार के एक मंत्री अपनी विधानसभा के उन परिवारों को 50,000 रुपए का मुआवजा देंगे जिनके परिवार के किसी सदस्य ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गवाई है।

कर्नाटक सरकार में मंत्री बीसी पाटील ने ऐलान किया है कि हिरेकेरूर विधानसभा क्षेत्र में यदि किसी भी व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण होती है, तो उसके परिवार के लोगों को मेरी ओर से 50000 रूपये का मुआवजा दिया जाएगा।

आपको बता दें इससे पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा दिल्ली की सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु संक्रमण के कारण हुई है उनकी शिक्षा आदि का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी।लेकिन अभी तक किसी भी मंत्री विधायक ने अपनी ओर से कोरोनावायरस के कारण जान गवाने वाले लोगों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा नहीं की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here