बिहार चुनाव से पहले दलबदल का खेल शुरू, 5 MLC नेताओं ने छोड़ा RJD का साथ

बिहार चुनाव से पहले राज्य में नेताओं ने पार्टी बदलने का खेल शुरू कर दिया है। आरजेडी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी से 5 विधान परिषद सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है।

0
443

बिहार विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने के कुछ ही समय बाद नेताओं का अपनी पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका देते हुए पार्टी से 5 विधान परिषद सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। इन 5 सदस्यों के अलावा आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

और पढ़ें: शरद यादव हो सकते हैं बिहार चुनाव में महागठबंधन का सीएम चेहरा, तेजस्वी यादव के नाम पर सहमति नहीं

ख़बरों की माने तो पार्टी छोड़ने वाले 5 विधान पार्षदों से जेडीयू का दामन थामने का फैसला किया है। आरजेडी के इन पांचो विधान पार्षदों ने विधान परिषद के सभापति को पत्र सौंप कर अपने इस्तीफा की घोषणा की। इसी के साथ अब इस बात के कयास लगने शुरू हो गए हैं कि आने वाले कुछ दिनों में इस तरह के और भी इस्तीफे देखने को मिल सकते हैं।

आरजेडी के जिन 5 विधान पार्षदों ने इस्तीफा दिया है उसमें संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि यह सभी आरजेडी की मौजूदा वंशवाद की राजनीति और तेजस्वी यादव के नेतृत्व से परेशान थे। दरअसल जुलाई महीने में विधान परिषद की 9 सीटों पर वोटिंग होनी है।

और पढ़ें: बिहार में विधानसभा चुनाव में लेटेस्ट वर्जन वाली ईवीएम मशीन का होगा प्रयोग

जिसके लिए RJD ने तेज प्रताप यादव को अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर JDU ने राजद पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। जेडीयू का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले RJD के कई विधायक इस्तीफा देकर जेडीयू का दामन थाम सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here