श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के बैंक से 6 लाख उड़ाने वाला 4 शातिर चोर गरिफ्तार, अन्य की तलाश ज़ारी

राम मंदिर के बैंक खाते से 6 लाख के अवैध निकासी के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है मगर इस काण्ड का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

0
328
प्रतीकात्मक चित्र

राम मंदिर के खाते से 6 लाख रुपए के अवैध निकासी के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को अपने हिरासत में ले लिया है। अयोध्या पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए देश की मायानगरी मुंबई के 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, हालाकि इस मामले का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस ग्रिफ्त से बाहर है। अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले का मास्टर माइंड यूपी के वाराणसी का ही रहने वाला है हालांकि फिलहाल वो मुंबई में रहता है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से 9 सितंबर 2020 को 6 लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करा लिए गए थे। जिसका मुकदमा ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या कोतवाली में दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए खोज बिन की शुरुआत की।

डीआईजी ने कहा खाते को सील कर दिया गया हैं

इस मामले के उद्भेदन के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि राम मंदिर के खाते से अवैध निकासी कर जिस खाते में पैसे को ट्रांसफर किए गए थे। उस तत्काल प्रभाव से सील कर दिया वहीं पुलिस बल इस पूरे कांड के मास्टर माइंड की तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार 4 अपराधियों ने अपने अपने जुर्म कबूल कर लिए है और आगे की कार्रवाई के लिए सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

चेक क्लोनिंग का है मामला

डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये मामला चेक क्लोनिंग का लग रहा है, हालाकि इस बात की अभी किसी भी तरह से कोई पुष्टि नहीं हुई है और बैंक मामले की जांच कर रही है। बैंक के अधिकारी या फिर कर्मचारी भी इस मामले में संलिप्त हो सकते है लेकिन अभी इस बारे में कुछ बोलना अतिश्योक्ति होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here