लॉकडाउन के चलते दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 19 भारतीय पिछले 21 दिनों से फंसे हैं

0
361

दुबई | भारत में देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के चलते दुबई के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 19 भारतीय पिछले 21 दिन से फंसे हुए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। वहीं गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक, जिस वक्त भारत ने कोरोना वायरस प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर उड़ानों पर रोक लगाई थी उस समय ये सभी यात्री बीच सफर में थे।

21 मार्च को लिए गए कोविड-19 के जांच नमूनों के नतीजों में ये संक्रमित नहीं पाए गए थे। इसके बाद 25 मार्च को इन्हें दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के होटल में स्थानांतरित किया गया। वर्तमान में ये सभी फंसे हुए भारतीय यात्री इसी होटल में रह रहे हैं।

22 मार्च को सुबह चार बजे दुबई एयरपोर्ट से अहमदाबाद की फ्लाइट छूट जाने के बाद फंसे एक यूएई बैंक के आईटी कर्मचारी अरुण सिंह ने बताया कि – ”जब से हमें यहां (होटल में) रखा गया है, तब से मैं खा रहा हूं और सो रहा हूं और बस यही दोहरा रहा हूँ। मैं यहां आराम में हूँ, लेकिन घर वापस जाने को बेचैन हूँ।”

वहीं, दुबई के एयरपोर्ट पर दूसरे देशों से आने वाले ऐसे यात्री भी फंसे हुए हैं जिन्हें यहाँ से भारत के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। इसी तरह से यहाँ पर बीते 18 मार्च से दिल्ली निवासी दीपक गुप्ता भी फँसे हुए हैं। दीपक नई दिल्ली में अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर चिंतित हैं। दीपक गुरुग्राम की एक बहु राष्ट्रीय कंपनी में काम करते हैं। इस वक़्त उनकी पत्नी गर्भवती हैं। ऐसे समय में पत्नी को उनकी जरूरत है और जल्द ही उन्हें हवाईअड्डे पर फंसे हुए एक महीना पूरा हो जाएगा। दीपक ने कहा कि मुझे अब निराशा हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here