राजस्थान के बीकानेर जिले से एक दर्दनाक हादसे की घटना सामने आयी है। यहाँ पर एक बस और ट्रक की टक्कर में कुल 11 लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही लगभग 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
ये घटना सोमवार सुबह की है। मिली जानकारी के मुताबिक बीकानेर से सुबह 6:30 बजे बस जयपुर के लिए रवाना हो रही थी। बस को बीकानेर शहर छोड़े एक घण्टा ही हुआ था। उस वक़्त बस बीकानेर से तक़रीबन 30-40 किलोमीटर ही पहुँची थी।
तभी श्रीडूंगरगढ़ इलाके के क़रीब बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस का आगे का भाग ट्रक में घुस गया। जिससे वहाँ पर भीषण आग भी लग गयी। हादसे की खबर लगते ही स्थानीय ग्रामीणों ने ट्यूबल चलाकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।
लेकिन तब तक बस में सवार 11 लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके साथ ही 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। घायलों की एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे की वज़ह घना कोहरा हो सकता है। जिससे कि चालक को सामने से आ रहा ट्रक नहीं दिखा होगा।
Image Source: Amar Ujala