युवराज सिंह ने वापस लिया सन्यास का फैसला, जल्द करने जा रहे हैं क्रिकेट में वापसी

युवराज सिंह ने अपने सन्यास का फैसला वापस ले लिया है। इस बात की पुष्टि युवराज ने खुद की है। वह जल्द पंजाब की घरेलू टी-20 लीग में खेल सकते हैं।

0
484

पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह चुके युवराज सिंह को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। युवराज अपने सन्यास के फैसले को वापस लेकर जल्द क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि युवराज ने खुद की है। युवराज ने अगले साल पंजाब की तरफ से टी-20 खेलने की इच्छा जताई है।

युवराज सिंह को पंजाब क्रिकेट संघ ने राज्य की टीम का मेंटर बनने का आग्रह किया था। जिसके बाद युवराज ने पंजाब के कई युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी जिसमे शुभमन गिल का नाम भी शामिल था। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि युवी जल्द मैदान पर भी वापसी कर सकते हैं।

क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में युवी ने बताया ‘मुझे इन युवाओं के साथ समय बिताने में मजा आया और खेल के विभिन्न पहलुओं के बारे में उनसे बात करने पर मुझे महसूस हुआ कि वे विभिन्न चीजें अपना सकते हैं, जो मैंने उन्हें बताईं। मुझे उन्हें कुछ अन्य एलिमेंट्स दिखाने के लिए नेट पर उतरना पड़ा। मुझे इस बात पर सुखद आश्चर्य हुआ कि मैं गेंद को कितनी अच्छी तरह से मार रहा था। वह भी तब जब मैंने लंबे समय से बल्ले को हाथ तक नहीं लगाया था।’

अपनी वापसी पर युवी ने कहा ‘जब तक बीसीसीआई से मुझे मंजूरी नहीं मिल जाती तब तक मैं घरेलू क्रिकेट में नहीं खेल सकता। लेकिन मैं बाली के अनुरोध को अनदेखा भी नहीं कर सकता था। मैंने इस पर बहुत विचार किया था, लगभग तीन या चार सप्ताह तक और अंत में मैंने हां का निर्णय लिया।’

Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here