युवराज सिंह ने दिखाई कमेंट्री करने की दिलचस्पी, लेकिन केवल ICC इवेंट्स को ही करेंगे कवर

0
406

भारतीय टीम को 2 बार विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले विश्व के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों की सूची में शुमार युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भले ही क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुकें हो लेकिन युवी सुर्खियों में आने को कोई मौका नहीं छोड़ते। युवराज सिंह इन दिनों इंस्टाग्राम के जरिए लाइव आकर अपने निजी जीवन और क्रिकेटिंग करियर से जुड़े कई अहम पहलूओं को फैंस के साथ शेयर कर रहें है।

हाल ही में युवी ने अपने सबसे करीबी दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ के साथ इंस्टा पर लाइव सेशन किया और बताया की संन्यास लेने के बाद अब वो क्या करने जा रहे हैं। कैफ ने जब युवी से पूछा कि क्या वो उनके साथ कमेंट्री करना पसंद करेंगे और कमेंट्री बॉक्स में उनसे जुड़ेंगे? तो इसका जवाब देते हुए युवी ने कमेंट्री की इच्छा भी जताई।

कैफ के इस सवाल का अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए युवी ने कहा “भाई साहब ऐसा है ना आप कमेंट्री बॉक्स में लोगों को झेल सकते हों लेकिन मेरे कुछ ऐसे लोग हैं जिनको मैं नहीं झेल सकता। मैं आईसीसी के टी20 विश्व कप, 50 ओवर के विश्व कप या चैंपियंस ट्रॉफी ऐसे इवेंट करना चाहता हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता पूरे समय कमेंट्री कर सकता हूं। मेरे में उतना संयम नहीं है।

युवी (Yuvraj Singh) ने आगे कहा ‘मैं क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों की आलोचना नहीं करना चाहता, क्योंकि मैं जानता हूं कि वो कितने दबाव में खेलते हैं। इसी वजह से कमेंट्री करने का मेरा इरादा नहीं है, लेकिन साथ ही में खिलाड़ियों को पता होना चाहिए कि वो क्या गलत कर रहे हैं।‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here