19 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने वाले युवराज सिंह भले ही इस बार आईपीएल में नजर ना आये लेकिन वह जल्द ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट लीग बिग बैश लीग BBL में खेलते नजर आ सकते है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया युवी के क्लब की तलाश करने में उनकी मदद भी कर रहा है। अगर युवी 2020-21 में BBL एडिशन में हिस्सा लेते है तो वह इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बन जाएंगी।
बता दें कि अभी तक भारत का कोई भी खिलाड़ी बीबीएल में नहीं खेला है क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI सक्रिय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता। हालांकि युवी को सन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया के इस टूर्नामेंट में भाग लेने की इजाजत दी जा सकती है।
सिडनी मार्निंग हेरल्ड की रिपोर्ट के अनुसार युवराज के मैनेजर जैसन वार्न ने इस बात की पुष्टि की है कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर युवराज के लिए क्लब की तलाश कर रहें है। इससे पहले युवी ने कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में हिस्सा लिया था। बाहर की किसी भी टी-20 लीग में हिस्सा लेने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे। अब फैन्स 3 दिसंबर से 6 फरवरी तक होने वाली BBL लीग में युवराज सिंह की वापसी का बेसब्री से इंजतार रहने वाला है।
Image source: Tweeted by @BCCI