टीम इंडिया को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 विश्व कप का विजेता बनाने में युवराज सिंह का काफी अहम योगदान रहा था। लेकिन ये बात भी आज तक किसी से छिपी नहीं है कि युवराज को उनके करियर की अंतिम विदाई उनकी काबिलियत के अनुसार नहीं मिली। जिस वजह से उन्हें मजबूरन पिछले साल सन्यास की घोषणा करनी पड़ गई थी।
सन्यास के बाद से ही युवी कई तरह के अहम खुलासे कर रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने बताया है कि उन्हें पहले ही इस बात से आगाह कर दिया गया था कि 2019 विश्व कप में उन्हें नहीं चुना जाएगा। युवराज ने साफ किया है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनको यह पहले ही बता दिया था कि 2019 विश्व कप की टीम में उनका चयन नहीं होने वाला क्योंकि चयनकर्ता उनके नाम पर विचार ही नहीं करने वाले।
और पढ़ें: ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 500 विकेट, सचिन और युवराज ने इस तरह दी बधाई
न्यूज 18 से बात करते हुए युवी ने कहा, “जब मैंने वापसी की तो विराट कोहली ने मेरा समर्थन किया। अगर उन्होंने मेरा तब समर्थन नहीं दिया होता तो मैं वापसी नहीं कर पाता। लेकिन वो धोनी थे जिन्होंने 2019 विश्व कप को लेकर मुझे सही तस्वीर दिखाई कि अब चयनकर्ता मेरे बारे में विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सही तस्वीर दिखाई और बिल्कुल साफ कर दिया कि उन्होंने सब कुछ किया जो वह कर सकते थे।”
हालांकि युवराज ने इसके पीछे का कारण धोनी को नहीं माना। युवी ने आगे कहा, “2011 विश्व कप तक एमएस को मेरे उपर पूरा भरोसा हुआ करता था और मुझे कहा करते थे आप मेरे मुख्य खिलाड़ी हैं। लेकिन बीमारी के बाद वापसी करने पर खेल काफी बदल चुका था। मुझे समझ आया कि एक कप्तान के तौर पर कभी-कभी आप सारी चीजों का जवाब नहीं दे पाते हैं क्योंकि आखिर में आपको अपने देश के प्रदर्शन पर ध्यान देना होता है।”
Image source: Tweeted by @BCCI