केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा लगातार भारतवासियों की भलाई के लिए कई प्रमुख कदम उठाये जा रहे हैं। हर वर्ष ऐसी योजनाओं को लॉन्च किया जा रहा है जो कहीं न कहीं देश की जनता के लिए काफी लाभदायक औऱ महत्वपूर्ण हैं। आपको बता दे इसी बीच सरकार ने एक ऐसी योजना लॉन्च की है जिसके माध्यम से देश के युवाओं को सीधे लाभ पहुँचाया जायेगा। उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश की जायेगी। वित्त मंत्रालय के माध्यम से हाल ही में स्थापित डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन का नाम, उसका लोगो और टैगलाइन तय करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए मंत्रालय के माध्यम से एक ओपन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 15 अगस्त तक कोई भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर 5 लाख का ईनाम अपने नाम कर सकता है। आपको बता दें कि सर्वश्रेष्ठ लोगो और टैगलाइन देने वाले प्रतिभागी को 5 लाख रूपये का इनाम दिया जायेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के बजट भाषण के दौरान नए DFI की घोषणा की थी। मार्च में संसद के दोनों सदनों ने नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (एनएबीएफआइडी) बिल, 2021 को मंजूरी प्रदान की थी। सरकार अगले महीने तक नए DFI को शुरू करना चाहती है।
.@FinMinIndia in association with @mygovindia is announcing a contest to crowdsource the name, tagline and logo of the new Development Financial Institution. Cash prizes of up to Rs 5 lakh in each category! Last date for entries is 15.08.2021. https://t.co/uK5AojlWlB (1/2)
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) July 28, 2021
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है, “@mygovindia के साथ मिलकर वित्त मंत्रालय नए डेवलमेंट फाइनेंशियल इंस्टीच्युशन का नाम, टैगलाइन और लोगो क्राउडशेयर के जरिए तय करने के लिए एक प्रतियोगिता का एलान कर रहा है। हर श्रेणी के लिए पांच-पांच लाख रुपये का नकद इनाम तय किया गया है। प्रविष्टयां भेजने की आखिरी तारीख 15 अगस्त, 2021 है।” आपकों ये भी बता दें कि इससे पहले डीएफआइ की तरह रुपये का लोगो बनाने के लिए भी सरकार ने एक खुली प्रतियोगिता आयोजित की थी। इसमें 3,000 डिजाइनरों ने इसमें हिस्सा लिया था। अंतिम पांच डिजाइनों में चेन्नई के डी. उदयकुमार के लोगो पर सरकार ने अपनी मुहर लगाई थी। उन्हें इस डिजाइन के लिए ढाई लाख रुपये का इनाम दिया गया था।
.@FinMinIndia in association with @mygovindia is announcing a contest to crowdsource the name, tagline and logo of the new Development Financial Institution. Cash prizes of up to Rs 5 lakh in each category! Last date for entries is 15.08.2021. https://t.co/uK5AojlWlB (1/2)
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) July 28, 2021