टोक्यो ओलंपिक में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देगी योगी सरकार, जानिए किस पदक को जीतने पर मिलेगा कितना ऐलान

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार टोक्यो ओलंपिक में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोल्ड, सिल्वर तथा कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को अलग-अलग उपहार दिया जाएगा।

0
668
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार टोक्यो ओलंपिक में किसी भी प्रकार का पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार योगी सरकार ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देगी। आपको बता दें यूपी से 10 खिलाड़ी विभिन्न स्पधार्ओं में भाग लेने के लिए टोकियो जा रहे हैं। खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से योगी सरकार ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये देगी।

योगी सरकार ओलंपिक खेलों में होने वाले एकल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल पाने वालों खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक लाने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये देगी। वहीं, ओलंपिक में टीम खेलों में गोल्ड मेडर जीतकर लाने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये, सिल्वर लाने पर 2 करोड़ रुपये और कांस्य लाने पर 1 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया गया है। कहा जा रहा है कि ‘खूब खेलो-खूब बढ़ो’ मिशन को लेकर यूपी में खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार बहुत मदद दे रही है। खेल में निखार लाने के लिए खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here