11 लाख मजदूरों के खाते में योगी सरकार ने ट्रांसफर किए 1-1 हजार रूपये, शहरी वेंडर्स को भी दी गई मदद

0
506

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन के कारण दैनिक भत्ते पर काम करने वाले मजदूरों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बड़ा ऐलान किया है। लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के गुजारे के लिए योगी सरकार ने 11 लाख मजदूरों के खाते में 1-1 हजार रुपये ट्रांसफर किये है। श्रमिकों के अकाउंट में ये राशि पहले चरण में पहुंचाई गयी। इसके बाद 20 लाख मजदूरों को मदद मुहैया कराई जाएगी। सीएम योगी ने ये फैसला कोर टीम की बैठक के बाद लिया। योगी सरकार ने ये राशि डीबीटी के जरिए दैनिक वेतन पर काम करने वाले मजदूरों के खाते में ट्रांसफर की।

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम ने कहा कि ‘जितने भी ठेला, खोमचा, रेहड़ी, रिक्शा, ई-रिक्शा, पल्लेदार, या अन्य सेवाएं देने वाले लोग हैं, इनके लिए एक सर्वे कराकर हमने प्रशासन को आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई है। स्वाभाविक रूप से इस समय लॉकडाउन के कारण इन सभी का कार्य प्रभावित है। इन सभी को भरण-पोषण का भत्ता दिया जाना चाहिए। ऐसे दैनिक काम करने वाले लोगों को भी हम धनराशि उपलब्ध करवा रहे हैं।‘

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों से बात करते हुए हर गरीब की मदद करने की अपील की और बताया कि इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने दैनिक वेतन भोगी वाले शहरी वेंडर्स को 4 लाख 81 हजार 755 लोगों के खातों में 1 हजार की राशि ट्रांसफर कर दी गयी है। बता दें कि इस समय यूपी में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच गयी है। इसी को देखते हुए योगी सरकार ने हाल ही में 15 हॉट स्पॉट को सील करने का फैसला लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here