रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर का निधन, राम-लक्ष्मण ने ट्वीटर के जरिए दी श्रद्धांजली

0
501

एक ओर जहां पूरा देश लॉकडाउन के दिनों में फिर से पूरे परिवार के साथ रामायण देख रहा है, वहीं दूसरी ओर रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कालानी का निधन हो गया है। श्याम सुंदर हरियाणा के पिंजोर जिले में रहते थे और पिछले काफी समय से वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि उनका निधन कुछ दिन पहले ही हो गया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते और मीडिया से दूर रहने के कारण बी-टाउन को कल ही उनके निधन का समाचार प्राप्त हुआ।

श्याम सुंदर के निधन के बाद लोग सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजली दे रहे है। रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल ने ट्वीटर पर लिखा, “रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव का रोल अदा करने वाले श्री श्याम सुंदर के निधन पर बहुत दुख हुआ। वे बहुत ही अच्छे और सज्जन व्यक्ति थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” इसके अलावा लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी ट्वीटर के जरिए श्याम सुंदर के निधन पर शोक प्रकट किया है।

श्याम सुंदर का निधन ऐसे समय पर हुआ है जब रामयाण के पुनः प्रसारण में वे सीता जी को वापस लाने में राम की मदद कर रहे है। रामायण के अलावा श्याम सुंदर ने हीर रांझा जैसी कुछ अन्य फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन उनको असली प्रसिद्धि 1987 में आई रामायण में सुग्रीव और बाली का रोल प्ले करने के बाद ही मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here