योगी सरकार देने वाली है राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

केंद्र सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी राज्य कर्मचारियों को त्योहारों पर एडवांस देने की तैयारी कर रही है। सोमवार को केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि वह अपने कर्मचारियों को 10000 रूपये एडवांस बिना ऋण देने को तैयार है।

0
362

सोमवार को केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि वे अपने केंद्रीय कर्मचारियों को त्यौहार पर तोहफा देगी। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि आगामी त्यौहार को देखते हुए भारत सरकार ने अपने कर्मचारियों को अग्रिम धनराशि देने का निर्णय लिया है। वित्त विभाग केंद्र की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी इस प्रकार की योजना को लागू करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोक भवन में टीम 11 के साथ अनलॉक के दौरान यह समीक्षा की। केंद्र सरकार ने सोमवार को यह निर्णय लिया कि वह अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को त्योहारों के मौके पर 10000 रूपये का ब्याज मुक्त अग्रिम धनराशि देने की तैयारी में है। उपभोक्ता खर्च बढ़ाकर अवस्था में मांग की योजना को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने इस कदम को उठाया है।

वही इस बैठक में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के विषय पर भी चर्चा हुई पिछले 26 दिनों में कोविड-19 के एक्टिव केस में 44% की कमी आई है। जिस पर संतोष जताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने प्रदेश की जनता को अब और सतर्कता बरतने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आने वाले समय में अन्य गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं। अयोध्या, वाराणसी और सीतापुर में रिकवरी दर बढ़ाने की तैयारी की जाएगी। इसके अलावा इस बैठक में महिलाओं तथा बच्चियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने पर भी चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा शारदीय नवरात्र से बालिकाओं और महिलाओं के सम्मान में मिशन शक्ति अभियान प्रारंभ हो रहा है। जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी होनी चाहिए। व्यापारिक संस्थाओं को भी महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए इसके अलावा योगी ने कहा कि 16 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 31000 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे और 17 अक्टूबर से मिशन शक्ति का शुभारंभ होगा।

Image Source: Tweeted by @CMOfficeUP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here