टीईटी पेपर लीक प्रकरण को लेकर योगी आदित्यनाथ सख्त, बोले- आरोपियों पर गैंगेस्टर और रासुका के तहत कार्रवाई और संपत्ति होगी जब्त

टीईटी पेपर लीक प्रकरण को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपकी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है। अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है। एक माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी।

0
167
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4UP

TET paper लीक प्रकरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो चुके हैं। साफ कह दिया है कि आप की सरकार स्वछता पूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए संकल्पित है। उत्तर प्रदेश सरकार अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है। एक महीने के भीतर पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा, उनकी संपत्ति जब्त कराने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों को राहत देते हुए आई कार्ड दिखाकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में फ्री में आने जाने की सुविधा देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों से दुबारा परीक्षा के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

सीएम योगी ने यह बात रविवार को देवरिया में दो सौ करोड़ से अधिक की लागत से बने परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में चार लाख से अधिक भर्ती निष्पक्ष तरीके से की गई है और आगे भी यह व्यवस्था जारी रखेंगे। नौकरी हो या कोई भी टेस्ट पूरी पारदर्शी और ईमानदारी से आगे बढ़ना चाहिए। आज सुबह जब मुझे समाचार मिला कि टीईटी का पेपर था। एक गिरोह ने कहीं से पेपर लीक किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here