एलोपैथी के खिलाफ बयान देने वाले योगगुरु रामदेव भी लगवाएंगे कोरोना वैक्‍सीन, डॉक्टर्स को बताया देवदूत

लगातार एलोपैथी के खिलाफ बयानबाजी करने के कारण सुर्खियों में रहने वाले योग गुरु बाबा रामदेव अब खुद भी कोविड की वैक्सीन लगावाएंगे। इसके अलावा योग गुरु बाबा रामदेव ने डॉक्टर को देवदूत बताया है।

0
479

एलोपैथी के खिलाफ बयान देने के कारण लगातार बाबा रामदेव की मुसीबतें बढ़ रहीं थे। आईएमए की तरफ से बाबा रामदेव को 1000 करोड़ रुपए पर नोटिस भी जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से देश के हर राज्य में 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने का ऐलान किया है। इसको लेकर बाबा रामदेव ने सभी से टीका लगवाने की अपील की है और घोषणा की है कि वे भी जल्द वैक्सीन लेंगे।

रामदेव ने कहा कि मैं भी जल्द ही वैक्सीन लगवाउंगा। रामदेव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह योग और आयुर्वेद का अभ्यास करें। योग बीमारियों के खिलाफ एक ढाल के रूप में काम करता है और कोरोना से होने वाली जटिलताओं से बचाता है। ड्रग माफियाओं पर टिप्पणी करते हुए रामदेव ने कहा, “हमारी किसी संगठन के साथ दुश्मनी नहीं है और सभी अच्छे डॉक्टर इस धरती पर भगवान द्वारा भेजे गए दूत हैं… वह इस ग्रह के लिए एक उपहार हैं। हमारी लड़ाई देश के डॉक्टरों से नहीं है, जो डॉक्टर हमारा विरोध कर रहे हैं, वह किसी संस्था के जरिए नहीं कर रहे हैं।”

रामदेव ने आगे कहा, ”हम चाहते हैं कि दवाओं के नाम पर किसी को परेशान न किया जाए और लोगों को अनावश्यक दवाओं से बचना चाहिए…इसमें कोई संदेह नहीं है कि एलोपैथी आपातकालीन मामलों और सर्जरी के लिए बेहतर है।” उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर खोलना पड़ा, क्योंकि ड्रग माफियाओं ने फैंसी दुकानें खोली हैं, जहां वे बुनियादी और आवश्यक के बजाय बहुत ज्यादा कीमतों पर अनावश्यक दवाएं बेच रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here