ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। ग्रुप स्टेज के सभी मैच खत्म होने के बाद इस टूर्नामेंट की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें भी सामने आ चुकी हैं। अभी तक इस विश्व कप में अजेय रही भारतीय महिला टीम अपने ग्रुप के सभी मैच जीत कर 8 अंको के साथ शीर्ष पर है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अब इंग्लैंड से होगा। ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच खेला गया लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। जिसके बाद इंग्लैंड ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहा। 6 अंको के साथ ग्रुप स्टेज में दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड गुरुवार को भारत के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगा।
आपको जानकर हैरानी होगी कि 2018 में खेले गए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से ही हुआ था जहां भारत को हराकर इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं दूसरी तरफ 4 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। ये मुकाबला भी गुरुवार के दिन ही शाम 7 बजे खेला जाएगा।
Image Source: Tweeted by @ICC