ओवल के मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर इस विश्व कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है। इसी जीत के साथ भारतीय टीम अपने ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में अजेय रहकर पहले स्थान पर पहुंच गयी है। इससे पहले पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 रनों से हराकर भारत ने पहले ही इस विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली थी।
वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया जो काफी हद तक भारतीय टीम के पक्ष में गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 113 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ये टारगेट 3 विकेट खोकर 14.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया। भारत की तरफ से एक बार फिर सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। शफाली के अलावा स्मृति मंधाना 17 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 15 रन ही बना सकी। गेंदबाज़ी में राधा यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। राधा के अलावा गायकवाड़ ने 2, दीप्ति शर्मा ने 1, शिखा पांडे ने 1 और पूनम यादव ने भी 1 विकेट चटकाए।
Image Source: Tweeted by @ICC