इन 5 तरीकों से आप जान सकते हैं, कि आपका मोबाइल हैक हुआ है या नहीं….

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पहचान सकते हैं कि आपका मोबाइल हैक हो गया है? लेख में आज हम ऐसे 5 संकेत बताएंगे, जिनके जरिए आप अपने सवालों के जवाब खोज सकते हैं।

0
5386

देश और दुनिया में हैकिंग के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। नए-नए एप्लीकेशंस डाउनलोड करने के बाद कुछ मिनटों में ही आपके मोबाइल को हैक किया जा सकता है। ऐसा नहीं है कि हैकर्स महत्वपूर्ण लोगों के मोबाइल को हैक करते हैं बल्कि अब तो आम आदमी के मोबाइल भी हैक होने लगे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि हम कैसे पहचाने कि हमारा मोबाइल हैक हो गया है? तो आज हम आपको ऐसे पांच संकेत बताते हैं जिससे आप पहचान सकते हैं कि आपका मोबाइल हैक हुआ है या नहीं?

  1. अगर आपके मोबाइल की बैटरी बहुत तेजी के साथ घट रही है, तो आपके फोन में मैलवेयर या फर्जी मोबाइल ऐप मौजूद हो सकते हैं, जो मैलिशियस कोड के जरिए तेजी से बैटरी खत्म कर रहे हैं। लेकिन ध्यान रखें कई बार बैकग्राउंड में चलने वाले एप्लीकेशन के कारण भी बैटरी खत्म होने लगती है। इसीलिए सबसे पहले आप सभी एप्लीकेशंस को बंद कर दें और फिर अपने मोबाइल को ऑब्जर्व करें।
  2. यदि आपका मोबाइल अचानक से स्लो हो गया है या बार-बार हैंग हो रहा है, तो आपके डिवाइस के बैकग्राउंड में मैलवेयर हो सकता है। ऐसे में अपने मोबाइल को तुरंत फैक्टरी रीसेट करें। इससे मैलवेयर या मैलिशियस ऐप डिलीट हो जाएंगे।
  3. अगर आपके मोबाइल में एप्लीकेशन ओपन होने पर क्रैश हो रहे हैं या वेबसाइट लोड होने में काफी समय ले रही है या फिर वेबसाइट सामान्य से अलग दिख रही है। तो ऐसा हो सकता है कि आपका मोबाइल हैक कर लिया गया हो।
  4. जिस समय आप अपना मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर रहे हो, तब आपके डिवाइस की फ्लैश लाइट ऑन हो जाती है। ऐसा इसलिए हो सकता है कि क्योंकि हैकर आपके डिवाइस को कंट्रोल कर रहा हो।
  5. कई बार ऐसा भी देखा गया है कि हम किसी मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करते हैं या किसी वेबसाइट पर जाते हैं, तो एकदम से संदिग्ध पॉपअप-विज्ञापन दिखने लगते हैं। ऐसे में हो सकता है कि आपका फोन मैलवेयर से संक्रमित हो गया हो। मैलवेयर से बचने के लिए थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग न करें। ऐसा करने से आपका फोन और निजी डेटा सुरक्षित रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here