लॉन्च से पहले Windows 11 की जानकारी लीक, बदल गया है स्टार्ट मैन्यू और डिजाइन

0
463

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) पर्सनल कंप्यूटर यूजर्स के लिए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रही है। माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कई सालों के बाद बड़ा अपडेट करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि जून में विंडोज 11 Windows लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट इवेंट से पहले विंडोज 11 के बारे में जानकारी लीक हो गई है। चीनी वेबसाइट Baidu पर विंडोज 11 के स्क्रीनशॉट मिले हैं।

विंडोज का नया वर्जन एक नए इंटरफेस के साथ आ रहा है। इसमें एक नया स्टार्ट मेन्यू, राउंडेड कॉर्नर्स जैसी कई बदलाव किए गए हैं। नए अपडेट के साथ विंडोज का नया लोगो भी पेश किया जाएगा। XDA Developers का कहना है कि यह ब्लू माइक्रोसॉफ्ट logo है। लीक हुई इमेज में अधिकतर UI, नई सन वैली डिजाइन थीम पर दिख रहा है।

इसमें सबसे बड़ा बदलाव टास्कबार का हो सकता है। टास्कबार की बात करे तो अगर आपको सेंटर में नही रखना है तो इसे windows 10 की तरह ही लेफ्ट साइड में एक जगह पर रख सकते है। Windos 11 में फ़ाइल और आइकॉन में भी बदलाव किए गये है। साथ ही एक नया स्टार्ट बटन और मेन्यू है। स्टार्ट मेन्यू बिना लाइव टाइल्स के है और इसमें पिन्ड ऐप्स, रिसेंट फाइल्स और विंडोज 11 डिवाइसेज के लिए क्विक शट डाउन/रीस्टार्ट बटन दिया गया है।

डार्क मोड के साथ आने की है उम्मीद

ऐप icon और स्टार्ट मेन्यू को बाएं ले जाने का एक विकल्प भी है। विंडोज 11 के भी डार्क मोड के लिए सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। विंडोज 11 में एक अन्य बदलाव राउंडेड कॉर्नर्स के इस्तेमाल का है। स्टार्ट मेन्यू, फाइल एक्सप्लोरर, कॉन्टेक्स्ट मेन्यू जैसे UI के प्रमुख एलिमेंट्स को राउंडेड कॉर्नर्स के साथ दिया गया है।

XDA Developers ने बताया है कि विंडोज सर्च में भी बड़ा बदलाव हुआ है। यूजर्स अब ऐप्स, डॉक्युमेंट्स, सेटिंग्स के अनुसार फिल्टर कर सकेंगे। विंडोज 11 में नए स्नैप कंट्रोल दिए गए हैं जिन्हें मैक्सिमाइज बटन के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here