कंपकपाती हुई ठण्ड में राहत का काम करेगीं, भारतीय सैनिकों की ये नई ड्रेस, दुश्मनों को दे सकेंगे करारा जबाब

पूर्वी लद्दाख में कपकपाती हुई सर्दी के मौसम में सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों के लिए भारत ने अमेरिका से कपड़े इंपोर्ट किए हैं। इस नई ड्रेस के जरिए अब भारतीय सेना के जवान पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों से डटकर मुकाबला कर सकेंगे।

0
555

आप सभी जानते हैं धीरे-धीरे मौसम में परिवर्तन हो रहा है और शीत ऋतु आ चुकी है लेकिन हम सभी जानते हैं इस समय लद्दाख जैसे स्थान पर कितनी सर्दी होगी? लेकिन उस सर्दी के बावजूद भी हमारे देश के जवान सीमाओं पर डटकर मुकाबला करते हैं और अपने सैनिकों को करारा जवाब देते हैं। लेकिन उन सैनिकों को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराना भी हमारे देश की सरकार का प्रथम कर्तव्य है। इसीलिए पूर्वी लद्दाख में कंपकपाती सर्दी से अपने सैनिकों को बचाने के लिए भारत ने अमेरिका से कपड़े इंपोर्ट किए हैं। इन कपड़ों के जरिए अब भारतीय सेना के जवान पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों से डटकर मुकाबला कर सकेंगे। रक्षा सूत्रों के द्वारा बुधवार को यह तस्वीर जारी की गई जिसमें भारतीय सेना के एक जवान ने हाल ही में आर्मी को मिले SIJ सॉयर असॉल्ट राइफल के साथ सफेद पोशाक पहना हुआ। यह बताया जा रहा है मंगलवार को भारतीय सेना को अमेरिका से अत्याधिक ठंडे मौसम में पहनने वाली विशेष ड्रेस का पहला बेच मेला है।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है भारतीय सेना ने सियाचिन और पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में पश्चिमी मोर्चे सहित पूर्व लद्दाख के क्षेत्र में अपने तैनात सैनिकों के लिए कड़क ठंड से बचने के लिए कपड़ों के सेट का 6000 का स्टॉक रखा है। इस वर्ष इन सीटों की अतिरिक्त 30000 की आवश्यकता थी, क्योंकि एलएसी पर चीनी आक्रामकता मुकाबला करने के लिए इस क्षेत्र में लगभग 90000 सैनिक तैनात हैं!अत्यधिक ठंडे मौसम में पहने जाने वाले इन कपड़ों की खरीद से हमारी सेना को काफी मदद मिलेगी। भारत ने एलएसी पर दो अतिरिक्त डिविजन को तैनात किया है, जिन्हें मैदानी व पहाड़ी क्षेत्र से बुलाया गया है। इन्हें कई वर्षों से ऊंचाई वाले इलाकों में अभियानों के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here